पीस पार्टी में बगावत:राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेता पद से हटाया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में चार सदस्यों वाली पीस पार्टी के विधायकों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब अंसारी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटाकर उनकी जगह अखिलेश कुमार सिंह को चुना है. पीस पार्टी के तीन विधायकों ने बैठक कर अंसारी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटाने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 1:10 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में चार सदस्यों वाली पीस पार्टी के विधायकों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब अंसारी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटाकर उनकी जगह अखिलेश कुमार सिंह को चुना है.

पीस पार्टी के तीन विधायकों ने बैठक कर अंसारी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटाने और उनके स्थान पर रायबरेली से विधायक सिंह को नेता बनाने का फैसला किया. इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को इस सिलसिले में एक पत्र भी सौंपा है. पीस पार्टी विधायकों में से अनीसुर रहमान को उपनेता तथा कमाल यूसुफ को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

हालांकि अयूब अंसारी ने इस घटनाक्रम को व्यर्थ बताते हुए कहा कि उन्होंने साम्प्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठायी थी और सपा उनकी पार्टी के विधायकों को ही तोड़ना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि ताजा घटनाक्रम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version