जम्मू कश्मीर में शीर्ष अलगाववादी नेता गिलानी नजरबंद
श्रीनगर : प्रशासन ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी सहित शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है. उन्होंने शोपियां में पांच युवकों की हत्या के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह कार्यालय की ओर मार्च का आह्वान किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्य अलगाववादी […]
श्रीनगर : प्रशासन ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी सहित शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है. उन्होंने शोपियां में पांच युवकों की हत्या के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह कार्यालय की ओर मार्च का आह्वान किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अन्य अलगाववादी नेताओं में उदारवादी हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक, जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक, शबीर अहमद शाह, मोहम्मद अशरफ शेराइ और नईम अहमद खान को नजरबंद किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, गिलानी के हैदरपोरा आवास के बाहर समर्थकों को जमा होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किये गए हैं. गिलानी ने अपने समर्थकों को अपने आवास पर जमा होने और फिर वहां से संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की ओर मार्च करने को कहा था. शोपियां की हालिया घटना सहित जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा कथित मानवाधिकार उल्लंघन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को संबोधित एक ज्ञापन देने की योजना थी.