आजम खान को सपा से निष्कासित कर देना चाहिए : बुखारी

गाजियाबाद : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए क्योंकि उनका लोगों से कुछ भी लेना- देना नहीं है. बुखारी को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोकने के लिए आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 3:19 PM

गाजियाबाद : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए क्योंकि उनका लोगों से कुछ भी लेना- देना नहीं है. बुखारी को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जाने से रोकने के लिए आज हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने दावा किया कि खान का लोगों से कुछ भी लेना देना नहीं है और मुस्लिम सपा नेता से नफरत करते हैं और उन्हें पसंद नहीं करते. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उन्हें महत्व नहीं देना चाहिए और उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए.

बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, खान को राज्य में चार मुस्लिमों का भी समर्थन प्राप्त नहीं हैं. वह मुजफ्फरनगर हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.बुखारी ने खान पर मुस्लिमों के साथ वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 10 से अधिक सरकारी विभागों का कामकाज देख रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक मुस्लिमों का भला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि खान के व्यवहार के चलते राज्य में तनाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुस्लिमों की उम्मीदें पूरी नहीं की.

बुखारी ने कहा, हमने राज्य के चुनाव में सपा का समर्थन किया लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने हमारी उम्मीदें पूरी नहीं की. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. उन्होंने कहा, मैं मुजफ्फरनगर में दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहता था और पीडि़तों और उनके परिवारों से मिलना चाहता था. सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस बुखारी को हिरासत में लेने के बाद वसुंधरा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस लेकर गयी.

Next Article

Exit mobile version