पूरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं : नायडू
रायपुर: केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. नायडू ने आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि कंेद्र सरकार ने गोमांस पर प्रतिबंध लगाने […]
रायपुर: केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. नायडू ने आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि कंेद्र सरकार ने गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है. यह स्थानीय सरकार का मामला है तथा इस पर यह भी ध्यान रखना होगा कि इससे किसी की भावानाएं आहत न हो.
उन्होंने आज अपने छत्तीसगढ प्रवास के दौरान राज्य के अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लियाउन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज की तारीफ की तथा कहा कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने लोगों का विश्वास लौटाया है. पिछले 10 सालों में देश की जनता ने केंद्र सरकार के प्रति भरोसा करना छोड दिया थाउन्होंने ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है.
नायडू ने कहा कि कांग्रेस की गठबंधन की सरकार के दौरान लोगों ने भ्रष्टाचार देखा है. इस दौरान मंहगाई देखा है तथा इस दौरान पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को देखा है. राजग सरकार का काफी वक्त इस गडबडी को दूर करने में ही निकल गया है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस राजग सरकार को उद्योगपति की सरकार कहती है. क्या उद्योग देश के दुश्मन हैं? बगैर उद्योग और कृषि के समन्वित विकास के देश आगे नहीं बढ सकता है. देश को कांग्रेस गुमराह करने का काम न करे.
इस दौरान अंबानी और अडानी के बारे में कहा जाता है. लेकिन क्या अंबानी और अडानी का व्यापार पिछले एक साल में ही सामने आया है? वह वर्षों से अपने व्यवसाय में हैं.
वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस देश को जमीन अधिग्रहण विधेयक को लेकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि इससे देश में विकास होगा और जमीन निजी हाथों में नहीं जाएगाउन्होंने बल्कि किसानों को बेहतर मुआवजा दिया जाएगाउन्होंने राष्ट्र के विकास के लिए यह विधेयक जरुरी है.
इससे पहले नायडू ने आज भिलाई नगर (जिला दुर्ग) के सेक्टर-एक स्थित नेहरु सांस्कृतिक सदन परिसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित जनकल्याण मेले और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि गांवों के विकास से ही देश का विकास होगाउन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत को प्रतिष्ठा और पहचान मिली है.
नायडू ने छत्तीसगढ में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंह एक सच्चे जनसेवक के रुप में राज्य की जनता को समर्पित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए छत्तीसगढ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की.
वहीं नया रायपुर के सेक्टर 24 में केंद्र सरकार के कार्यालयों के लिए जनरल पूल छह मंजिला कार्यालय काम्पलेक्स भवन का भूमिपूजन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर नया रायपुर को हरा-भरा बनाएंगेउन्होंने तथा नया रायपुर के विकास में केंद्र सरकार के विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
लगभग 72 करोड रुपए की लागत से इस परिसर में केंद्र सरकार के तीस कार्यालयों के लिए लगभग डेढ लाख वर्ग मीटर में छह मंजिला भवन बनेगाउन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग 72 करोड रुपए की लागत से 27 माह में इस भवन का निर्माण पूरा करेगा.