वॉशिंगटन : अमेरिका के एक पूर्व राजनयिक ने कहा है कि अमेरिका को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के लिए रास्ता तलाशना चाहिए, जो अब मुख्य विपक्षी दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
दक्षिण एशियाई मामलों के पूर्व सहायक विदेश मंत्री कार्ल एफ इंदरफर्थ ने कहा, यह स्पष्ट है कि मोदी अब राष्ट्रीय राजनीतिक हस्ती हैं न कि कोई क्षेत्रीय हस्ती. चुनावों में वह भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता होंगे. मेरा मानना है कि अमेरिका को इस तथ्य को पहचानना चाहिए और उनके साथ वार्ता के रास्ते तलाशने चाहिए. इंदरफर्थ 1997 से 2001 तक सहायक विदेश मंत्री के पद पर रहे.
भारत में राजनीतिक गतिविधियों पर नजदीकी निगाह रखने वाले इंदरफर्थ वर्तमान में प्रतिष्ठित विचार समूह सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में वरिष्ठ सलाहकार हैं.
इंदरफर्थ ने कहा कि अमेरिका के विदेश विभाग को मोदी को वीजा देने के मामले पर निर्णय करना है लेकिन उन्होंने कहा कि नयी स्थितियों को देखते हुए ओबामा प्रशासन को मोदी के साथ वार्ता के रास्ते तलाशने चाहिए.