रेलवे ‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर फिर से शुरु करेगी प्रीमियम ट्रेन सेवा

नयी दिल्ली: प्रीमियम ट्रेनों की डायनेमिक किराया प्रणाली में कुछ विसंगतियों का सामना करने के बाद रेलवे आगामी जुलाई से प्रणाली में कुछ बदलावों के साथ सेवा को ‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर दोबारा शुरु करेगी. रेलवे ने 50 से अधिक प्रीमियम ट्रेन डायनेमिक किराया प्रणाली के आधार पर बडे शहरों को जोडने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:08 AM

नयी दिल्ली: प्रीमियम ट्रेनों की डायनेमिक किराया प्रणाली में कुछ विसंगतियों का सामना करने के बाद रेलवे आगामी जुलाई से प्रणाली में कुछ बदलावों के साथ सेवा को ‘सुविधा’ ट्रेनों के तौर पर दोबारा शुरु करेगी.

रेलवे ने 50 से अधिक प्रीमियम ट्रेन डायनेमिक किराया प्रणाली के आधार पर बडे शहरों को जोडने के लिए चलाईउन्होंने यह एयरलाइन बुकिंग मॉडल पर काम करता है.
जहां शुरुआती भाडा तत्काल टिकटों के किराए के बराबर होता है लेकिन जैसे-जैसे सीटों की संख्या कम होती जाती है और प्रस्थान की तारीख नजदीक आती जाती है किराया बढता जाता है.
रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) अजय शुक्ला ने बताया, ‘‘यह पाया गया कि थर्ड एसी के टिकटों की कीमत सेकेंड एसी से अधिक होने लगीउन्होंने इसलिए हम इस मुद्दे का निराकरण करने के लिए कुछ बदलाव कर रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version