कश्मीर में ‘इस्राइल जैसी बस्तियां’ बसाने का विरोधी करेगी हुर्रियत

श्रीनगर: सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाली कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज दावा किया कि जम्मू कश्मीर सरकार ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास के लिए जमीन चिन्हित कर ली है लेकिन उनका संगठन ‘‘इस्राइल जैसी बस्तियां’’ बसाने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा. हुर्रियत के प्रवक्ता ने यहां कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:21 AM

श्रीनगर: सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाली कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज दावा किया कि जम्मू कश्मीर सरकार ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास के लिए जमीन चिन्हित कर ली है लेकिन उनका संगठन ‘‘इस्राइल जैसी बस्तियां’’ बसाने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा.

हुर्रियत के प्रवक्ता ने यहां कहा कि हुर्रियत ने हमेशा कश्मीरी पंडितों की वापसी का स्वागत किया है और एक भी कश्मीरी मुस्लिम ने उनके पुनर्वास का विरोध नहीं किया है.उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन भारतीय नीति निर्माता इस्राइल जैसी योजना को लागू करना चाहते हैं जिसकी कोशिश फलस्तीन में की गयी थीउन्होंने हम ऐसा नहीं होने देंगे.’’प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजस्व विभाग में हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने सूचित किया है कि मुख्यमंत्री ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए जरुरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं ’’ तथा उनकी दक्षिण कश्मीर की हालिया यात्र इसी योजना का हिस्सा थी.
उन्होंने कहा, ‘‘ यह जम्मू कश्मीर के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने तथा विस्थापित पंडितों के पुनर्वास के बहाने कश्मीर में फलस्तीन जैसी स्थिति बनाने की साजिश है. हिंदुओं समेत कश्मीर के लोग इस साजिश का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और इसे सफल नहीं होने देंगेउन्होंने ’’ प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर इस योजना को लागू करने में केंद्र के ‘‘सहयोग’’ का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version