28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस को एक महीने में मिल सकती है सुनंदा की विसरा रिपोर्ट

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का विसरा रिपोर्ट अमेरिका स्थित फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से अगले 15 से 30 दिन में मिलने की उम्मीद है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत किस तरह के जहर से हुईउन्होंने गौरतलब है कि एम्स के चिकित्सकों ने कहा था […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का विसरा रिपोर्ट अमेरिका स्थित फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से अगले 15 से 30 दिन में मिलने की उम्मीद है, जिससे पता चलेगा कि उनकी मौत किस तरह के जहर से हुईउन्होंने गौरतलब है कि एम्स के चिकित्सकों ने कहा था कि सुनंदा की मौत जहर से हुई थी.

पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि मामले में तीन अहम गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट अगले सात से 10 दिनों में किया जाएगा. जांच अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि विसरा रिपोर्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच को एक दिशा देगी.सुनंदा के विसरा का नमूना फरवरी में वाशिंगटन स्थित एफबीआई प्रयोगशाला को भेजा गया थाउन्होंने उसे इस बात का निर्धारण करना था कि किस तरह के जहर से सुनंदा की मौत हुईउन्होंने एम्स के चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने मौत के कारण के तौर पर जहर की पहचान की थी, लेकिन उन्होंने इस बात का उल्लेख नहीं किया था कि किस तरह के जहर का इस्तेमाल किया गया था.
उन्होंने कुछ जहर की किस्मों को सूचीबद्ध किया थाउन्होंने उनमें से ज्यादातर रेडियोसक्रिय आइसोटोप थे जिसकी भारत स्थित लैबों में पहचान नहीं की जा सकती है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अंतिम विसरा रिपोर्ट अगले 15 से 30 दिनों में मिलने की उम्मीद है.
बस्सी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि विसरा रिपोर्ट मिल गई है. बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें एफबीआई से सुनंदा के विसरा का नमूना मिल गया है, जो निराधार है. एफबीआई हमारी आवश्यकता से वाकिफ है. इस तरह के मामलों में एक निर्धारित प्रक्रिया और दिशा-निर्देश हैं, उससे पहले निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकताउन्होंने हम अब भी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’
यह पूछे जाने पर कि पुलिस तीन गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कब करेगी तो बस्सी ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से उन्हें तारीख देने को कहा है और उम्मीद है कि यह एक सप्ताह या 10 दिन में हो जाएगा.यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस शशि थरुर समेत अन्य गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगी तो बस्सी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अटकल नहीं लगाना चाहेंगेउन्होंने थरुर से इस मामले में अब तक तीन बार पूछताछ हो चुकी है. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को यहां एक पंचसितारा होटल में मृत पाई गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें