राजग सरकार की आलोचना के लिए भाजपा ने राहुल गांधी पर किया जवाबी हमला

कोच्चि : राजग सरकार की ‘‘कोरपोरेट समर्थक’’ नीतियों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हमला बोले जाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज उन पर पलटवार किया और कहा कि ‘‘सोनिया गांधी की अगुवाई ’’ वाली मनमोहन सिंह सरकार ने कोरपोरेट के फायदे के लिए काम किया और 2 जी तथा कोल ब्लाक आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:29 AM

कोच्चि : राजग सरकार की ‘‘कोरपोरेट समर्थक’’ नीतियों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हमला बोले जाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज उन पर पलटवार किया और कहा कि ‘‘सोनिया गांधी की अगुवाई ’’ वाली मनमोहन सिंह सरकार ने कोरपोरेट के फायदे के लिए काम किया और 2 जी तथा कोल ब्लाक आवंटन जैसे घोटालों के लिए रास्ता बनाया.

केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा नेताओं अनंत कुमार और प्रकाश जावडेकर ने यह भी कहा कि देश में दस सालों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में घोटाला मुक्त सरकार आयी है. यहां भाजपा के एक समारोह में राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अनंत कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से कहा कि वह संप्रग और राजग शासनकाल के तहत 2 जी स्पैक्ट्रम एवं कोल ब्लाक आवंटन के तौर तरीकों की तुलना करें.
उर्वरक एवं रसायन मंत्री ने कहा, ‘‘ 2 जी 1, 76, 000 करोड रुपये का घोटाला. आपने : संप्रग सरकार : किस प्रकार स्पैक्ट्रम का आवंटन किया? पहले आओ , पहले पाओ के आधार पर. आपने सोचा कि 2 जी स्पैक्ट्रम कोई लड्डू है. ये किस की संपत्ति थी ? देश की संपत्ति. और अब राहुल गांधी हमें सलाह दे रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी सरकार में एक निष्पक्ष , पारदर्शी तथा उद्देश्यपरक तरीके से 2 जी स्पैक्ट्रम आवंटन हुआ भारत को 1, 10, 000 करोड रुपये मिले. और संप्रग सरकार के दौरान ये कोरपोरेट थे जिन्हें 1, 76, 000 करोड रुपये मिले.’’
इस बीच, राजग सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए उत्तरी केरल में भाजपा के एक समारोह में शामिल होने आए जावडेकर ने राहुल पर हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ‘‘सूटकेस सरकार ’’ थी.

Next Article

Exit mobile version