एनआईए ने नगा उग्रवादी संगठन के ‘वित्तीय सचिव’ को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज प्रतिबंधित नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के स्वयंभू वित्तीय सचिव को गिरफ्तार किया. एजेंसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एनआईए ने असम राइफल्स के साथ समन्वय से नगालैंड के दीमापुर से उग्रवादी खेकाहो रोचिल (34)को गिरफ्तार किया. इसमें कहा गया कि जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 2:13 AM

नयी दिल्ली, : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज प्रतिबंधित नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के स्वयंभू वित्तीय सचिव को गिरफ्तार किया. एजेंसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एनआईए ने असम राइफल्स के साथ समन्वय से नगालैंड के दीमापुर से उग्रवादी खेकाहो रोचिल (34)को गिरफ्तार किया.

इसमें कहा गया कि जांच के दौरान इस साल 26 मार्च को कोहिमा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में असम राइफल्स पर गोलीबारी सहित देश में आतंकी क्रियाकलापों में वित्तीय मदद देने वाले एक साजिशकर्ता के रुप में उसकी भूमिका का पता चला.

Next Article

Exit mobile version