मांस की दुकानें हटाने को लेकर तनाव, पांच गिरफ्तार

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में बुध की हाट इलाके में कल रात भंडारे के दौरान हुए पथराव से दो समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुध की हाट स्थित धार्मिक स्थल के आसपास मांस की दुकानों को लेकर एक समुदाय का दूसरे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 5:02 PM

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में बुध की हाट इलाके में कल रात भंडारे के दौरान हुए पथराव से दो समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुध की हाट स्थित धार्मिक स्थल के आसपास मांस की दुकानों को लेकर एक समुदाय का दूसरे से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. तनाव कल उस समय पैदा हो गया जब एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थल पर चल रहे भंडारे के दौरान पत्थर फेंके, जिससे चार लोगों को चोट लगी.

पुलिस ने भंडारे के दौरान एक समुदाय की ओर से फायरिंग करने से इंकार किया, जबकि चश्मदीद लोगों का कहना है कि एक समुदाय के लोगों ने फायरिंग की है. उन्होंने बताया कि इस घटना से दोनों समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर प्रभावित इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने धार्मिक स्थल के आसपास खुली मांस की दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर आज गंगा माता मन्दिर के निकट नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. समुदाय का पुतला फूंक कर अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और धार्मिक स्थल के निकट मांस की दुकानों को अविलम्ब बंद करवाने की मांग की. सिंह ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

इस बीच, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गिरधारी तिवारी ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष रसीद कुरैशी को पद से हटा दिया है. पुलिस ने इस मामले में रशीद कुरैशी समेत बारह से अधिक आरोपियों को नामजद करने के बाद तिवारी ने यह कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version