नयी दिल्ली: देश के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या आज 1826 हो गयी जिनमें से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल से अब तक 414 लोगों की मृत्यु हुई है.आंध्रप्रदेश में लू से मरने वालों की कुल संख्या 1334 है जबकि तेलंगाना में 440 लोग लू की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं. कल आंध्र प्रदेश में यह संख्या 1020 और तेलंगाना में 340 थीउन्होंने इसके अलावा ओडिशा से 43, गुजरात से सात और दिल्ली में दो लोगों के लू से मरने की खबर है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन लू चलना जारी रहेगा.
Advertisement
लू का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 1826 हुयी
नयी दिल्ली: देश के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या आज 1826 हो गयी जिनमें से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल से अब तक 414 लोगों की मृत्यु हुई है.आंध्रप्रदेश में लू से मरने वालों की कुल संख्या 1334 है जबकि तेलंगाना में 440 लोग […]
इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी लू का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में भी गर्मी का स्तर बढ गया है और उना में तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
तेलंगाना में कल से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. हैदराबाद में तेलंगाना आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ आज शाम सात बजे तक मिली सूचना के अनुसार मरने वालों की संख्या 440 हो चुकी है.’’ कल यह संख्या 340 थी.
तेलंगाना में 15 अप्रैल से अब तक नलगांेडा जिले में 126 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा खम्माम में 82, करीमनगर में 95 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है.
आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रात साढे आठ बजे तक मिली सूचना के अनुसार राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 1334 हो गई है.’’
आंध्रप्रदेश में प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा 305 लोग लू की वजह से मारे गए हैं. इसके अलावा गुंटूर जिले में 197, पूर्वी गोदावरी में 158, विशाखापत्तनम (विजाग) में 157, विजयनगरम में 128, कृष्णा जिले में 66, चित्तूर में 56, कडप्पा में 34, कुर्नूल और अनंतपुर में 28 28 और नेल्लोर में 102 लोग मारे गए हैं.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहाउन्होंने मौसम विभाग ने कल आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई है. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और दोनों राज्य में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.
हरियाणा में हिसार सबसे गर्म रहा जहां पर तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के भी कई क्षेत्रों में तापमान में बढोत्तरी देखी गई और लू का प्रभाव बना रहाउन्होंने राज्य में इलाहाबाद सबसे गर्म रहा जहां तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
अस्पतालों को लू के मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने के निर्देश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी दिल्ली में निजी मेडिकल क्लिनिकों और नर्सिंग होम्स सहित सभी अस्पतालों को लू लगने वाले मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने का निर्देश दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लू लगने की शिकायत वाले मरीजों की संख्या बढने के मद्देनजर यह कदम उठाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ सभी सरकारी अस्पतालों, निजी मेडिकल संस्थानों और क्लिनिकों से कहा गया है कि वे लू लगने की शिकायत करने वाले मरीजों का आपात मरीजों की तरह इलाज करें और उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध कराएंउन्होंने ’’ विभाग ने अस्पतालों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे अपने आपात विभागों में ठंडे स्थान, डाक्टरों कर्मचारियों की उपलब्धता , दवाएं तथा तरल पेय , आइस पैक आदि की व्यवस्था करें.
विभाग ने इसके साथ ही कहा है कि निर्जलीकरण को हल्के में नहीं लिया जाए क्योंकि यह घातक हो सकता है. हालांकि अभी तक लू के कारण किसी की जान जाने की खबर नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल कहा था कि पहली बार आम जनता के साथ ही सभी राज्यों को लू से बचने के लिए परामर्श जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement