ग्रोसवेनर हाउस होटल के लिए बोली नहीं: सहारा
नयी दिल्ली: संकट में फंसे सहारा समूह ने आज कहा कि वह लंदन स्थित गोसवेर हाउस होटल की किसी पुन:बोली में भाग नहीं ले रहा है.सहारा समूह ने इस बारे में बयान जारी किया है. उल्लेखनीय है कि बैंक आफ चाइना ने समूह द्वारा ऋण में ‘चूक’ के बाद इस होटल को बेचने की पेशकश […]
नयी दिल्ली: संकट में फंसे सहारा समूह ने आज कहा कि वह लंदन स्थित गोसवेर हाउस होटल की किसी पुन:बोली में भाग नहीं ले रहा है.सहारा समूह ने इस बारे में बयान जारी किया है. उल्लेखनीय है कि बैंक आफ चाइना ने समूह द्वारा ऋण में ‘चूक’ के बाद इस होटल को बेचने की पेशकश की है.
बैंक आफ चाइना ने कर्ज की वसूली के लिए इस होटल को ‘प्रबंधाधीन’ रखा है और कुछ फर्मों को नया खरीददार तलाशने का जिम्मा दिया है. सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि होटल को खरीदने की दौड में सहारा समूह भी है जो कि किसी ‘फाइनेंसर’ के जरिए इसे खरीदना चाहता है. हालांकि वह पुनर्वित्तपोषण व्यवस्था के लिए भी बैंक आफ चाइना के साथ काम कर रहा है.
कुछ मीडिया रपटों में कहा गया है कि सहारा अपनी कंपनी अंबे वैली सिटी मारिशस के जरिए ग्रोसवेनर हाउस होटल, लंदन की पुनर्नीलामी में भाग ले रही है. सहारा समूह ने एक बयान में कहा है,‘ उक्त संदर्भ में, हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि सहारा या इसकी कोई समूह कंपनी इस तरह की किसी पुनर्नीलामी में भाग नहीं ले रही है.’ इससे पहले सहारा ने कहा था कि वह बैंक आफ चाइना का कर्ज चुकाने तथा होटल का नियंत्रण लेने के लिए पुनर्वित्तपोषण व्यवस्था पर काम कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय एक मामले में तिहाड जेल में बंद हैं और कंपनी उनकी रिहाई के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही है.