डीयू के लिए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लिए कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आज शुरु हो गईउन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की ओर से पूर्व कैग विनोद राय और इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को चयन समिति का सदस्य नामित किया गया है. इस समिति का गठन जल्द होने वाला है. डीयू के मौजूदा […]
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लिए कुलपति की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया आज शुरु हो गईउन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की ओर से पूर्व कैग विनोद राय और इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को चयन समिति का सदस्य नामित किया गया है. इस समिति का गठन जल्द होने वाला है.
डीयू के मौजूदा कुलपति दिनेश सिंह का कार्यकाल इस साल अक्तूबर में खत्म हो रहा है. कार्यकारी परिषद की सदस्य आभा देव सिंह ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय ने के. कस्तूरीरंगन और विनोद राय को समिति का सदस्य नामित किया है.’’ मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सर्च-कम-सेलेक्शन कमेटी गठित करने को लेकर जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी. डीयू में चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को लेकर दिनेश सिंह विवाद के केंद्रबिंदु में रहे हैं.