जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे :राजनाथ

जोधपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार वांछित दिशा में अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन भारतीय भूभाग पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 6:07 AM

जोधपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार वांछित दिशा में अच्छा काम कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन भारतीय भूभाग पर पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी और पाकिस्तानी ध्वज का फहराया जाना बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस तरह के लोगों की जगह जेलों में है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जितना हम द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश करते हैं पाकिस्तान संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन करके उसे उतना ही बाधित करने का प्रयास करता है.’’

Next Article

Exit mobile version