रेत के अवैध खनन पाबंदी पर विचार कर रहा है केंद्रः वासन
चेन्नई: केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में रेत के अवैध खनन को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है.वासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार पूरे देश में रेत के अवैध खनन पर विचार कर रही है.’’ उन्होंने तमिलनाडु की 71 खनिज खदानों में अवैध खनन […]
चेन्नई: केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में रेत के अवैध खनन को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है.
वासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार पूरे देश में रेत के अवैध खनन पर विचार कर रही है.’’ उन्होंने तमिलनाडु की 71 खनिज खदानों में अवैध खनन के मामले की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा जांच का आदेश दिए जाने का स्वागत किया. सेतुसमुंद्रम जहाजरानी नौवहन परियोजना के बारे में पूछे जाने पर वासन ने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना की गति बढ़ाने के पक्ष में है.