एनआरआई हत्याकांड: माता-पिता ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल
नयी दिल्ली : बीते 13 सितंबर को एक मकान में मारे गए एनआरआई छात्र अनमोल सरना के माता–पिता ने आज एक स्थानीय अदालत में दिल्ली पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाए और पुलिस से साफ करने को कहा कि उनके बेटे के गुप्तांगों में चोटें कैसे आयीं. पुलिस के मुताबिक, 13 सितंबर की रात एक […]
नयी दिल्ली : बीते 13 सितंबर को एक मकान में मारे गए एनआरआई छात्र अनमोल सरना के माता–पिता ने आज एक स्थानीय अदालत में दिल्ली पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाए और पुलिस से साफ करने को कहा कि उनके बेटे के गुप्तांगों में चोटें कैसे आयीं.
पुलिस के मुताबिक, 13 सितंबर की रात एक पार्टी में हुई हाथापाई के बाद अनमोल सरना की हत्या हुई थी. अनमोल के पिता के वकील अक्षय कुमार शर्मा ने कहा, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके गुप्तांगों के पास चोट थी और उनके आसपास भी चोट के निशान थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उसके घुटनों पर चोट के निशान थे..
वकील ने कहा, मामले में कुछ तो गड़बड़ है या किसी चीज का प्रयास किया गया जिससे अनमोल ने भागने की कोशिश की. चार आरोपियों के अलावा सच्चाई और किसी को नहीं मालूम. वकील के अलावा अनमोल की मां ने भी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक वासन से कहा कि दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहीं भी यह नहीं बताया गया है कि फ्लैट के अंदर खून के छींटे कैसे नजर आए. मजिस्ट्रेट द्वारा ही पूछे जाने पर अनमोल की मां ने कहा कि पुलिस की कहानी शक पैदा करती है.
अनमोल की मां ने कहा, मुझे प्रणिल के माता–पिता का फोन आया कि मेरे बेटे को एम्स में भर्ती कराया गया है. जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरे बेटे के सिर से खून बह रहा है. मैंने देखा कि मेरे बेटे के बदन पर चोट के निशान कीचड़ जैसी किसी चीज से छुपे हुए थे. उन्होंने कहा, उसके नाखून में मिट्टी थी जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसे किसी ऐसे स्थान से किसी ने बाहर खींचा है जहां से वह बाहर नहीं आना चाहता था.