कांग्रेस का टिकट चाहने वालों को देना होगा साक्षात्कार
जयपुर : राजस्थान विधानसभा की दो सौ सीटों के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने की कतार में शामिल संभावित उम्मीदवारों को साक्षात्कार देना होगा.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार टिकट चाहने वाले संभावित प्रत्याशियों को अपने अपने संभाग में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की […]
जयपुर : राजस्थान विधानसभा की दो सौ सीटों के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने की कतार में शामिल संभावित उम्मीदवारों को साक्षात्कार देना होगा.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार टिकट चाहने वाले संभावित प्रत्याशियों को अपने अपने संभाग में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की उप समितियों की आगामी 24 और 25 सितम्बर को होनी वाली बैठकों में साक्षात्कार देने के लिए उपस्थित होना होगा.उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए संभाग स्तर पर समितियां गठित कर दी गई है. साक्षात्कार के लिए गठित समिति, चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार लेकर पैनल तैयार करेगी.
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों से पहले ही आवेदन प्राप्त कर चुकी है. जिला कांग्रेस कमेटी, टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को साक्षात्कार की तिथि के बारे में सूचित करेगी.सूत्रों से जब पूछा गया कि क्या साक्षात्कार में शामिल नहीं होने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा, उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.