राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगी जयललिता
चेन्नई : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री जे जयललिता राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगी. यह उपचुनाव 27 जून को होना है. यह सीट उनकी पार्टी के विधायक पी वेत्रीवेल ने खाली की है. इस बात का फैसला अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड […]
चेन्नई : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री जे जयललिता राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगी. यह उपचुनाव 27 जून को होना है. यह सीट उनकी पार्टी के विधायक पी वेत्रीवेल ने खाली की है. इस बात का फैसला अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड बैठक में आज लिया गया है.
जयललिता ने पार्टी के एक बयान में यह बात कही है. वेत्रीवेल के इस्तीफे के कारण खाली हुई इस सीट पर चुनाव लडने के लिए जयललिता को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला किया गया. आय के ज्ञात स्त्रोंतों से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की विशेष अदालत द्वारा पिछले वर्ष 27 सितंबर को उन्हें दोषी ठहराए जाने से पूर्व जयललिता अपने पैतृक श्रीरंगम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य थीं. दोषसिद्धि के चलते उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पडा था.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई को उन्हें आरोपों से बरी कर दिया और इससे पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री का पद संभालने का उनका रास्ता साफ हुआ. जयललिता ने 23 मई को फिर से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली और उन्हें छह महीने के भीतर विधायक का चुनाव जीतना है.
द्रमुक और पीएमके पहले ही उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके हैं जो राज्य में विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से करीब एक साल पहले हो रहा है. 234 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा में अन्नाद्रमुक को 150 सदस्यों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है.