सीएम मुफ्ती के क्षेत्र अनंतनाग में लहराये गये पाक झंडे, शब्बीर शाह सहित दो को पुलिस ने हिरासत में लिया
श्रीनगर.पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने की एक और घटना में दक्षिणी कश्मीर में आज अलगावादी नेता शब्बीर शाह द्वारा आयोजित एक रैली में पडोसी देश के झंडे दिखायी दिए, जिस पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने शाह तथा उनके दो करीबी सहयोगियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां से […]
श्रीनगर.पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने की एक और घटना में दक्षिणी कश्मीर में आज अलगावादी नेता शब्बीर शाह द्वारा आयोजित एक रैली में पडोसी देश के झंडे दिखायी दिए, जिस पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने शाह तथा उनके दो करीबी सहयोगियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां से 52 किलोमीटर दूर अनंतनाग कस्बे में जुमे की नमाज के बाद शाह की रैली में कई पाकिस्तानी झंडे लहराए गए. उन्होंने बताया कि पडोसी देश के हरे झंडे उस वाहन की छत पर भी लहराए गए जहां से शाह भीड को संबोधित कर रहे थे. भीड के बीच मौजूद कुछ लोगों ने रैली में भाजपा के झंडे भी जलाए. रैली के तुरंत बाद शाह को पुलिस ने खानबाल से श्रीनगर में अपने घर लौटते हुए हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का क्षेत्र है.
सूत्रों ने बताया कि शाह के दो करीबी सहयोगियों मोहम्मद अब्दुल्ला तारी तथा मौलवी बशीर अहमद को भी हिरासत में लिया गया है. इस वर्ष 15 अप्रैल से कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे लहराने की यह चौथी घटना है. उस समय कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का नई दिल्ली से लौटने पर स्वागत करने के लिए आयोजित रैली में हरे झंडे लहराए गए थे. प्रभावशाली अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट को उस घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.
दो सप्ताह बाद तराल में गिलानी की रैली में और 20 मई को जामिया मस्जिद में पाकिस्तानी झंडे दिखाई दिए थे. इस बीच, भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा कि पाकिस्तानी झंडे लहराने की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
जहांगीर ने कहा, इन अलगाववादी नेताओं को लोगों को गुमराह करना छोड देना चाहिए और यदि उन्हें लगता है कि उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है तो उन्हें चुनाव में भाग लेना चाहिए.