ढाका-अगरतला सीधी बस सेवा, ट्रायल रन एक जून को
अगरतला: ढाका के रास्ते कोलकाता से अगरतला के बीच सीधी बस सेवा का ट्रायल रन एक जून को होगा. त्रिपुरा के परिवहन मंत्री माणिक डे ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, बस एक जून को कोलकाता से चलेगी. उस दिन बांग्लादेश में रुकेगी और अगले दिन सुबह करीब 11 बजे अखौरा […]
अगरतला: ढाका के रास्ते कोलकाता से अगरतला के बीच सीधी बस सेवा का ट्रायल रन एक जून को होगा. त्रिपुरा के परिवहन मंत्री माणिक डे ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, बस एक जून को कोलकाता से चलेगी.
उस दिन बांग्लादेश में रुकेगी और अगले दिन सुबह करीब 11 बजे अखौरा चैक पोस्ट से गुजरते हुए त्रिपुरा सडक परिवहन निगम के अगरतला अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डे पर पहुंचेगी. अखौरा चैक पोस्ट पर राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी मेहमानों का स्वागत करेंगे और 3 जून को अगरतला से बस लौटेगी और उसी दिन कोलकाता पहुंच जाएगी. बस को आव्रजन में लगने वाला समय मिलाकर कुल 14 से 16 घंटे का समय लगेगा.