राधाकृष्णन नगर उपचुनाव : भाजपा-डीएमडीके के बीच बातचीत

चेन्नई : उपचुनाव में राधाकृष्णन नगर सीट एक महत्वपूर्ण सीट होने जा रही है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी करने वाली अन्नाद्रमुक की प्रमुख जे. जयललिता इस सीट से चुनाव लड रही हैं. वहीं यहां राजग के घटक दल भाजपा और डीएमडीके ने इस सीट के लिए होने वाले उपचुनावों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:49 PM

चेन्नई : उपचुनाव में राधाकृष्णन नगर सीट एक महत्वपूर्ण सीट होने जा रही है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी करने वाली अन्नाद्रमुक की प्रमुख जे. जयललिता इस सीट से चुनाव लड रही हैं. वहीं यहां राजग के घटक दल भाजपा और डीएमडीके ने इस सीट के लिए होने वाले उपचुनावों को लेकर बातचीत की. यह चुनाव 27 जून को होना है.

वार्ता के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत ने यहां अपने पार्टी मुख्यालय पर बताया कि उपचुनाव लडने के मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष टी. सौंदराजन के साथ ‘प्राथमिक चर्चा’ हुई है और इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले 13 फरवरी को भाजपा ने श्रीरंगम सीट से उपचुनाव लडा था जो जयललिता के सीट खाली करने के कारण हुआ था.

आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चुनाव के लिए जयललिता के स्वत: अयोग्य हो जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी। भाजपा को लेकिन वहां हार का सामना करना पडा था. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई को जयललिता को सभी आरोपों से बरी कर दिया जिससे 23 मई को अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने पांचवी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. अन्नाद्रमुक के पी. वेत्रिवेल ने 17 मई को राधाकृष्णन नगर से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version