21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डे पर कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ : परमाणु नियामक बोर्ड

नयी दिल्ली : दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज रेडियो एक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस संबंध में परमाणु नियामक बोर्ड और दिल्ली सरकार ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोई रेडियोधर्मी रिसाव […]

नयी दिल्ली : दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज रेडियो एक्टिव पदार्थ के लीक होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस संबंध में परमाणु नियामक बोर्ड और दिल्ली सरकार ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ है.कार्बनिक तरल पदार्थ तुर्की एयरलाइन्स के सामान पर गिर गया.

इसमें कोई रेडियोधर्मी तत्व शामिल नहीं था. इससे पहले टीवी चैनल्स में खबर आयी कि दिल्‍ली के फार्टिस अस्‍पताल के लिए तुर्की से गामा रेडियोएक्टिव पदार्थ मंगाया गया था. इसमें किसी प्रकार की लीकेज हो गई और एयरपोर्ट पर कुछ लोगों ने आंखों में जलन और पानी आने की शिकायत की.

बाद में पता चला कि एक रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक को रहा है. जानकारी मिली कि तुर्की से आये एक कार्गो से रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक कर रहा था. मौके पर पहुंची एनडीआरफ की टीम ने लीकेट को बंद कर सभी यात्रियों को वहां से हटा दिया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. लीकेज को बंद कर दिया गया है.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रिसाव रोक दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे के माल क्षेत्र में सुबह करीब चार बजकर 35 मिनट पर खेप पहुंचने के बाद इसके सैनिटाइज्ड कंटेनर में भरे पीले रंग के तरल पदार्थ के कुल 10 पैकेटों में से करीब चार पैकेटों के बाहर फैल जाने का संदेह हुआ जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक विशेष दस्ता इसकी जांच करने और इसे रोकने के लिए बुलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें