जकिया के वकील ने कहा, मोदी पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सुबूत

अहमदाबाद: जकिया जाफरी के वकील ने मंगलवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष एक लिखित याचिका दायर कर कहा कि गुजरात दंगों में कथित भूमिका को लेकर गुजरात के मुख्समंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं. इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) 25 सितंबर को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 1:25 AM

अहमदाबाद: जकिया जाफरी के वकील ने मंगलवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष एक लिखित याचिका दायर कर कहा कि गुजरात दंगों में कथित भूमिका को लेकर गुजरात के मुख्समंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं.

इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) 25 सितंबर को अपना जवाब दायर कर सकती है.गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने एसआईटी द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की है.

एसआईटी ने इस वर्ष फरवरी में दायर अपनी रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी.

Next Article

Exit mobile version