मैं गौमांस नहीं खाता, मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया : रिजिजू
नयी दिल्ली : गौमांस पर प्रतिबंध को लेकर विवाद के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि लोगों के खाने की आदतों पर उनके बयान को मीडिया ने तोड-मरोडकर पेश किया. उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि वह गौमांस खाते हैं. विवाद उस वक्त खडा हुआ था जब केंद्रीय […]
नयी दिल्ली : गौमांस पर प्रतिबंध को लेकर विवाद के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि लोगों के खाने की आदतों पर उनके बयान को मीडिया ने तोड-मरोडकर पेश किया. उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि वह गौमांस खाते हैं.
विवाद उस वक्त खडा हुआ था जब केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गौमांस खाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि हाल ही में मिजोरम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान नकवी के बयान के संदर्भ में उनसे सवाल किया गया था.
उन्होंने कहा, स्थिति को शांत कराने के लिए केंद्रीय मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी थी. ऐसे में मैंने काल्पनिक रुप से अपना उदाहरण दिया कि मैं अरुणाचल प्रदेश से आता हूं और अगर मेरी भोजन संबंधी कोई आदत है तो उसे कोई नहीं रोक सकतारिजिजू ने कहा, काल्पनिक उदाहरण को इस तरह से सुर्खी के तौर पर पेश करना पूरी तरह अनुचित है जिससे यह भाव निकले है कि मैं वास्तविक जीवन में गौमांस खाता हूं और दूसरे समुदायों को मुझे रोकने की चुनौती देता हूं. मेरे परिवार में भी कोई गौमांस नहीं खाता यह हमारा चयन है.