गैर मजरूआ भूमि की सॉफ्ट कॉपी सौंपे
अंचलाधिकारियों को डीसी का निर्देश रामगढ़ : उपायुक्त ने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा की. उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले भर के अधिगृहीत भूमि की सूची तैयार करे तथा गैर मजरूआ भूमि की सॉफ्ट कॉपी एसी को तत्काल सौंपे. अतिक्रमण के मामले की कार्रवाई […]
अंचलाधिकारियों को डीसी का निर्देश
रामगढ़ : उपायुक्त ने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा की. उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले भर के अधिगृहीत भूमि की सूची तैयार करे तथा गैर मजरूआ भूमि की सॉफ्ट कॉपी एसी को तत्काल सौंपे. अतिक्रमण के मामले की कार्रवाई अब एसडीओ करेंगे.
साथ ही सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण संबंधी जो पुराने मामले उनके समक्ष लंबित हैं, उन्हें तत्काल निबटायें. राजस्व की वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. आदिवासियों की भू–वापसी के लंबित पड़े मामलों को 15 दिनों के अंदर दखल दिहानी दिलाने का निर्देश एलआरडीसी व सीओ को दिया गया.
पुराने व जजर्र तहसील भवनों के नये भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. कल्याण विभाग की बैठक में उपायुक्त ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित एमएसजीपी योजन के लिए चितरपुर प्रखंड का चयन किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि चितरपुर प्रखंड की कुल आबादी 70 हजार 701 है. जिसमें से 19 हजार 336 अल्पसंख्यकों की जनसंख्या है. इसलिए इस योजना के लिए जिले में सबसे उपयुक्त प्रखंड चितरपुर है.