तीन जून तक मानसून केरल पहुंच जायेगा, इस बात की जानकारी मौसम विज्ञान विभाग के डारेक्टर ने दी है. केरल में मानसून पूर्व की बारिश शुरू हो गयी है. वहां के अलपुझा में घने बादल छाये हुए हैं. स्थानीय लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने सूचना दी है कि तीन जून तक मानसून केरल पहुंच जायेगा.
चूंकि पिछले काफी दिनों से पूरे देश में तेज गरमी पड़ रही है, इसलिए लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें गरमी से राहत मिले.गौरतलब है कि प्रतिवर्ष जून के पहले सप्ताह तक मानसून केरल पहुंच जाता है, इस दृष्टिकोण सेयह कहा जा सकता है कि मानसून नेसमय पर ही केरल में दस्तक दी है.
Overcast sky over Alappuzha (Kerala), people wait for monsoons eagerly, likely to hit before 3rd June acc to MET dept pic.twitter.com/Zo5iCLkvmc
— ANI (@ANI) May 30, 2015
Overcast sky over Alappuzha (Kerala), people wait for monsoons eagerly. pic.twitter.com/on9n6x8QSu
— ANI (@ANI) May 30, 2015