दिल्ली सरकार के जासूसी उपकरण खरीदने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने विरोध प्रदर्शन के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा, दिल्ली सरकार को स्नूपिंग उपकरण खरीदने की अनुमति किसने दी. इस तरह के कदम उठा कर आप आदमी […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने विरोध प्रदर्शन के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा, दिल्ली सरकार को स्नूपिंग उपकरण खरीदने की अनुमति किसने दी. इस तरह के कदम उठा कर आप आदमी पार्टी निजता का हनन कर रही है.
AAP wants to break into people's privacy. Who gave them the right to tap Delhi people's phone calls?: Satish Upadhyay pic.twitter.com/k9TuGRvDaT
— ANI (@ANI) May 30, 2015
उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वह दिल्ली वासियों के फोन कॉल को टेप करें. इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पानी के बौछार का भी इस्तेमाल किया इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
Protester injured during BJP protest against Arvind Kejriwal outside his residence. pic.twitter.com/gQfGx6bMG2
— ANI (@ANI) May 30, 2015
भाजपा दिल्ली सरकार के उस कदम का विरोध कर रही है जिसमें दिल्ली को करप्शन फ्री करने के लिए स्नूपिंग उपकरण खरीदने की योजना बनायी है. इसके लिए सरकार ने एक प्रस्ताव भी पास किया है जिसमें एसीबी( एंटी करप्शन ब्यूरो) को अत्याधुनिक बनाने के लिए जासूसी उपकरण खरीदेंगे जायेंगे.