दिल्ली सरकार के जासूसी उपकरण खरीदने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने विरोध प्रदर्शन के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा, दिल्ली सरकार को स्नूपिंग उपकरण खरीदने की अनुमति किसने दी. इस तरह के कदम उठा कर आप आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 12:05 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने विरोध प्रदर्शन के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा, दिल्ली सरकार को स्नूपिंग उपकरण खरीदने की अनुमति किसने दी. इस तरह के कदम उठा कर आप आदमी पार्टी निजता का हनन कर रही है.

उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वह दिल्ली वासियों के फोन कॉल को टेप करें. इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पानी के बौछार का भी इस्तेमाल किया इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
भाजपा दिल्ली सरकार के उस कदम का विरोध कर रही है जिसमें दिल्ली को करप्शन फ्री करने के लिए स्नूपिंग उपकरण खरीदने की योजना बनायी है. इसके लिए सरकार ने एक प्रस्ताव भी पास किया है जिसमें एसीबी( एंटी करप्शन ब्यूरो) को अत्याधुनिक बनाने के लिए जासूसी उपकरण खरीदेंगे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version