अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह देश विरोधी गतिविधि के आरोप में गिरफ्तार

जम्‍मू कश्‍मीर : जम्‍मू कश्‍मीर में अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह को स्‍थानीय पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शाह पर आरोप है कि अननंतनाग में उनकी एक रैली में अलगाववादियों ने पाकिस्‍तान के झंडे लहराये थे और पाकिस्‍तान के समर्थन में नारे लगाये थे. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 5:16 PM

जम्‍मू कश्‍मीर : जम्‍मू कश्‍मीर में अलगाववादी नेता शब्‍बीर शाह को स्‍थानीय पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शाह पर आरोप है कि अननंतनाग में उनकी एक रैली में अलगाववादियों ने पाकिस्‍तान के झंडे लहराये थे और पाकिस्‍तान के समर्थन में नारे लगाये थे. इससे पहले भी कश्‍मीर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. अलगाववादियों की ओर से कई बार पाकिस्‍तानी झंडा लहराया गया है.

ऐसी घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले भी कहा था कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सबकुछ बर्दास्‍त किया जा सकता है, लेकिन पाकिस्‍तान के समर्थन में नारे और झंडे लहराने वालों को किसी भी सूरत में बर्दास्‍त नहीं किया जायेगा. ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधियों में लिप्‍त लोगों का एक ही जगह होगा, जेल. राजनाथ ने कहा था कि मैं घाटी के नौजवानों से अपील करना चाहता हूं कि जो लोग भी पाकिस्‍तान का झंडा फहराने की कोशिश करते हैं उनका बायकाट किया जाना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि सबकुछ बर्दास्‍त किया जा सकता है लेकिन देश विरोधी गतिविधि बर्दास्‍त नहीं की जायेगी. गौरतलब है जम्‍मू कश्‍मीर में पीडीपी के साथ गंठबंधन कर सरकार बनाने के बाद कहीं दबी तो कहीं तेज जुबान में भाजपा की आलोचनाएं हो रही है. अब सरकार गठन के बाद कश्‍मीर के क्षेत्र में अलगावादियों ने कई बार झंडे फहराये हैं.

पीडीपी के मुखिया मुफ्ती मोहम्‍मद सईद पर भी हुर्रियत नेताओं का साथ देने का आरोप लगता रहा है. हुर्रियत नेता मसर्रत की रिहाई के बाद भी भाजपा और पीडीपी की जमकर आलोचना हुई थी. ऐसे में इस गिरफ्तारी को भाजपा और पीडीपी सरकार की ओर से डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version