22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक रोचक शख्स हैं अब पूर्व कांग्रेसी बन चुके वाजपेयी की 13 माह की सरकार गिराने वाले गिरिधर गोमांग

इंटरनेट डेस्क ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिधर गोमांग जिस पार्टी में लगभग साढे चार दशक तक रहे, उससे वे लगभग आधे दशक से नाराज चल रहे थे. ओडिशा से संसदीय राजनीति की राह उनके लिए 1972 से हमेशा आसान रही और जब भी लडे जीते, सिवाय 2009 के. 2009 में कोरापुट […]

इंटरनेट डेस्क
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिधर गोमांग जिस पार्टी में लगभग साढे चार दशक तक रहे, उससे वे लगभग आधे दशक से नाराज चल रहे थे. ओडिशा से संसदीय राजनीति की राह उनके लिए 1972 से हमेशा आसान रही और जब भी लडे जीते, सिवाय 2009 के. 2009 में कोरापुट से चुनाव पहली बार चुनाव हारना उनके लिए किसी सदमे की तरह था. इस परिणाम के बाद उनका असंतोष बढता गया. कभी उन्होंने अपने लोगों को टिकट नहीं देने का रोना रोया तो कभी चुनाव प्रचार को लेकर उनमें व पार्टी में ठन गयी. बहरहाल, अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिख कर उन्होंने अपनी खामोश खुन्नस को भी स्वर दे दिया है.
वाजपेयी की सरकार गिराकर आये चर्चा में
गिरिधर गोमांग राष्ट्रीय स्तर पर तब मीडिया की सुर्खियां बन गये, जब उन्होंने केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार महज एक वोट से गिरा दी. उस समय, गिरिधर गोमांग पर राष्ट्रीय मीडिया ने कई स्टोरियां की और देश वासियों की अचानक उनमें रुचि बढ गयी. दरअसल, उस समय वे ओडिशा के मुख्यमंत्री भी थे और लोकसभा सांसद भी. ऐसे में उनके वोटिंग को लेकर भी उस समय सवाल उठे थे.
जब 2009 में गोमांग चुनाव हारे थे, तो उस समय उन्होंने एक अंगरेजी अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा था कि मैं जीत के लिए आश्वस्त था, लेकिन जो लोग मेरी उपलब्धि से जलते हैं, उन्होंने ऐसे हालात बना दिये कि मैं हार गया. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं पार्टी की राजनीति से अलग-थलग कर दिया.
मुझे संगीतकार बतायें पूर्व सीएम, एमपी नहीं
गिरिधर गोमांग एक संगीतकार हैं और म्यूजिक को खुद का पैशन मानते हैं. वे खुद से संगीत कार्यक्रम के लिए परफॉर्म करने वाले लोगों से कहते हैं कि आप ऐसे कार्यक्रमों में मुझे पूर्व मुख्यमंत्री या पूर्व केंद्रीय मंत्री या पूर्व सांसद न बतायें, बल्कि एक संगीतकार बतायें.
एक बार एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि जब आप सक्रिय राजनीति से रिटायर हो जायेंगे, तो आपके आय का स्रोत क्या रह जायेगा, तब उन्होंने कहा था कि मैं अवश्य गरीब हूं, लेकिन भीखारी नहीं हूं. मैं पूर्व सांसद के रूप में पेंशन पाता हूं और मेरी पत्नी को भी आय अर्जित होती है.
गोमांग संगीत में नये प्रयोग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने ड्रम बचाने के नये तरीके का भी ईजाद किया. वे फोल्क, ट्राइबल, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट भी बजाते हैं.
गोमांग अबतक देश विदेश में सैकडों बार परफॉर्म किया है. वे कुछ डॉक्यूमेंट्री फिल्म से भी जुडे रहे हैं. वे कोरापुट में स्थापित हिडेन टैलेंट कल्चर ट्रूप के संस्थापक निदेशक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें