बीएसएनएल टावर पर हमले अलगाववादियों की हताशा : रविशंकर प्रसाद
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा दूरसंचार टावरों का दुरपयोग और दूरसंचार कर्मचारियों पर हमला उनकी हताशा जाहिर करता है. यह बात आज दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही. उन्होंने राज्य सरकार से दूरसंचार बुनियादी ढांचा सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. दूरसंचार कर्मचारियों और मोबाइल टावर लगाने के लिये जगह देने […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा दूरसंचार टावरों का दुरपयोग और दूरसंचार कर्मचारियों पर हमला उनकी हताशा जाहिर करता है. यह बात आज दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही.
उन्होंने राज्य सरकार से दूरसंचार बुनियादी ढांचा सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. दूरसंचार कर्मचारियों और मोबाइल टावर लगाने के लिये जगह देने वालों पर हमले के कारण उत्तरी कश्मीर के बारामूला की संचार प्रणाली गडबडा गयी है. सोमवार को सोपोर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बीएसएनएल फ्रेंचाइजी के एक कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया और दो अन्य को घायल कर दिया.
रविशंकर प्रसाद ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा मैं जम्मू-कश्मीर में बीएसएनएल कर्मचारियो की मृत्यु पर सहानुभूति व्यक्त करता हूं .कुछ अलगाववादी हमारे टावरों का उपयोग कर रहे हैं और इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वे कितने हताश हैं. हमले के बाद दूरसंचार कर्मचारियों ने मोबाइल टावरों की मरम्मत करनी बंद कर दी है और जिनके पास दूरसंचार कपंनियों की फ्रैंचाइजी है वह खुद को ऐसी सेवाओं से अलग करने लगे हैं. प्रसाद ने कहा मैं जम्मू-कश्मीर सरकार से आग्रह करता हूं कि वे टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि कॉल नहीं कटे.
मैं टावरों की सुरक्षा के लिए अपने बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा दिखाए गए साहस की प्रशंसा करता हूं. हालांकि, अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि आतंकवादी दूरसंचार प्रतिष्ठानों को क्यों निशाना बना रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि उग्रवादी इस महीने सोपोर और आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल पारेषण टावरों से उनके संचार उपकरणों की चोरी से परेशान हैं. आतंकवादियों ने कथित तौर पर निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों के दूरसंचार टावरों पर अपने संचार उपकरण लगाए थे.