प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से नदारद रहने पर चार सफाईकर्मी निलंबित, दो को नोटिस
मथुरा : एक बार फिर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गुस्ताखी करने वाले कर्मचारी पर गाज गिरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व मथुरा के नगला चंद्रभान में आयोजित प्रधानमंत्री की जनकल्याण रैली के अवसर पर लगाई गई स्पेशल ड्यूटी से नदारद रहे चार सफाईकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया है. उन्हें […]
मथुरा : एक बार फिर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गुस्ताखी करने वाले कर्मचारी पर गाज गिरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व मथुरा के नगला चंद्रभान में आयोजित प्रधानमंत्री की जनकल्याण रैली के अवसर पर लगाई गई स्पेशल ड्यूटी से नदारद रहे चार सफाईकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया है. उन्हें जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित किया है साथ ही दो अन्य को जिम्मेदारी के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया है कि न उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए.
जिला पंचायत राज अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि विगत 25 मई को प्रधानमंत्री के मथुरा आगमन पर नगला चंद्रभान में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के मद्देनजर अनेक गांवों में कार्यरत सफाईकर्मियों को विशेष ड्यूटी के अंतर्गत लगाया गया था, किंतु जब उस दिन मौके पर हाजिरी ली गई तो फरह विकास खण्ड के नगला बली में कार्यरत सफाईकर्मी राजाराम सिंह, मुर्शिदाबाद का धाराजीत, शाहपुर का कप्तान व मीर ब्लॉक निवासी नरेंद्र कुमार गायब मिले.
उन्होंने बताया कि इन चारों सफाईकर्मियों को बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर निलंबित कर दिया गया है. इनके अलावा दो अन्य दशरथ सिंह व अशोक कुमार को नोटिस देकर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की बात कही है.