मुजफ्फरनगर दंगा:सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज,सोम और भारतेंदु की गिरफ्तारी पर रोक
लखनऊ:मुजफ्फरनगर दंगों की सुनवाई आज सु्प्रीम कोर्ट में होगी. कोर्ट ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को प्रदेश में स्थिति समान्य करने को कहा था. वहीं दूसरी ओर,एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक भड़काऊ भाषण के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम और भारतेंदु की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है. सुबह उनकी गिरफ्तारी को […]
लखनऊ:मुजफ्फरनगर दंगों की सुनवाई आज सु्प्रीम कोर्ट में होगी. कोर्ट ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार को प्रदेश में स्थिति समान्य करने को कहा था.
वहीं दूसरी ओर,एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक भड़काऊ भाषण के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम और भारतेंदु की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है. सुबह उनकी गिरफ्तारी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी पर अचानक एक फोन के कारण उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि एक स्थानीय अदालत ने बसपा के एक सांसद और भाजपा एवं बसपा के दो विधायकों तथा 11 अन्य राजनीतिक एवं सामुदायिक नेताओं के खिलाफकलगैरजमानती वारंट जारी किया है.पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन दो दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार बसपा सांसद कादिर राणा, भाजपा विधायकों संगीत सोम और भारतेंदु सिंह, बसपा विधायकों नूर सलीम और मौलाना जमील, कांग्रेस नेता सईदुज्जमां और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत सहित 16 राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं.
उन्होंने बताया कि ये लोग निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जिले में विभिन्न बैठकों (महापंचायतों) के दौरान भड़काउ भाषण देकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामलों में वांछित हैं.