सबसे पुरानी मस्जिद के दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्लीः विदेश यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष आलोचनाएं करता रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे पुरानी मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद का दौरा कर सकते हैं. संभव है कि मोदी अपने इस कदम के जरिये अल्पसंख्यकों को खुश करने की कोशिश करेंगे. नरेंद्र मोदी के इस दौरे की चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:37 AM

नयी दिल्लीः विदेश यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष आलोचनाएं करता रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे पुरानी मस्जिद चेरामन जुमा मस्जिद का दौरा कर सकते हैं. संभव है कि मोदी अपने इस कदम के जरिये अल्पसंख्यकों को खुश करने की कोशिश करेंगे.

नरेंद्र मोदी के इस दौरे की चर्चा अभी से जोरों पर है. एक अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के अनुसार जुलाई- अगस्त में मोदी केरल के दौरे पर जायेंगे और इसी दौरान वह जुमा मस्जिद भी जायेंगे. नरेंद्र मोदी पर्यटन पर जोर देते रहे हैं. गुजरात मॉडल जिसकी लोकसभा चुनाव के दौरान भी चर्चा जोरों पर थी या यू कहें गुजरात मॉडल के दम पर ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था बगैर पर्यटन के गुजरात मॉडल की कल्पना नहीं की जा सकती है.

शायद इसलिए मोदी पर्यटन के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं. मोदी यहां मुजिरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट के पहले फेस का उद्धाटन करेंगे. इस संबंध में एक अंग्रेजी अखबार को जानकारी देते हुए केरल की पर्यटन सचिव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने उद्धाटन के लिए हामी भरी है लेकिन अबतक तारीख तय नहीं हो पायी है. इस मस्जिद का निर्माण सादवीं सदी में हुआ था केरल के त्रिशुर जिले में स्थित इस मस्जिद का एक अलग महत्व है. इस मस्जिद की खासियत है कि इसमें मुसलमानों के अलावा हिंदू भी जाते हैं. यहां एक दिया है जिसमें सभी धर्मां के लोग मिलकर जलाते हैं. नरेंद्र मोदी के आगमन से यहां के लोग काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version