प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश यात्रा में मिले 65 तोहफो की होगी निलामी

नयी दिल्ली : विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले 10 महीने में 3.11 लाख रुपये मूल्य के 65 तोहफे मिले जिसमें टी सेट, चीनी मिट्टी के बर्तन, मंदिर एवं चैत्य की प्रतिकृतियां, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, पेंटिंग, कालीन, फोटोग्राफ, पुस्तकें, आभूषण आदि शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को साल 2010 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 12:22 PM

नयी दिल्ली : विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले 10 महीने में 3.11 लाख रुपये मूल्य के 65 तोहफे मिले जिसमें टी सेट, चीनी मिट्टी के बर्तन, मंदिर एवं चैत्य की प्रतिकृतियां, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, पेंटिंग, कालीन, फोटोग्राफ, पुस्तकें, आभूषण आदि शामिल हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को साल 2010 से जून 2013 तक साढे तीन वर्ष की अवधि के दौरान 83 . 72 लाख रुपये के तोहफे मिले जिनमें 2010 में उन्हें मिली 20.91 लाख रुपये मूल्य की तलवार, टेबल घडी, एक कलम, प्रार्थना करने का कालीन, भगवान पशुपति नाथ की प्रतिमा की प्रतिकृति, सोने से बने बक्से के अलावा 48.93 लाख रुपये के आभूषणों के सेट शामिल हैं.

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत विदेश मंत्रालय ने साल 2010 से जून 2013 के बीच उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों, सांसदों एवं सरकारी अधिकारियों को विदेशों में प्राप्त तोहफे का ब्यौरा दिया और जुलाई 2013 से मार्च 2015 तक संबंधित ब्यौरा वेबसाइट पर होने का उल्लेख करते हुए लिंक संलग्न किया.

आरटीआई के तहत तोहफों के संबंध में प्राप्त लिंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मई को सरकार बनने के बाद पिछले 10 महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 65 तोहफे प्राप्त हुए. 19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री मोदी को विदेश यात्रा के दौरान मेजबान देश से सोना और हीरा जडे कफलिंक तोहफे में मिले जिसकी कीमत 75 हजार रुपये थी. मोदी को दो बार टी सेट तोहफे में मिले. उन्हें कई पुस्तकें भी तोहफे में मिलीं. मोदी को तोहफे में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा मिली जिनके संदेश का वह कई विदेश यात्राओं में जिक्र करते रहे हैं.

साल 2010 से जून 2013 के बीच संप्रग एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विदेशों में 384200 रुपये मूल्य के तोहफे मिले जिसमें दो लाख रुपये मूल्य के ब्रेसलेट शामिल हैं. सोनिया गांधी को मिले तोहफे में पशमीना शाल, दरी, लेडीज पर्स, टीसेट, चांदी का फोटोफ्रेम आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version