अगले हफ्ते से पटरियों में दौड़ सकती है सेमी हाइस्पीड ट्रेन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सेमी हाईस्पीड ट्रेन का उद्धाटन कर सकते हैं. यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी.200 किमी लंबी पटरी पर पर बनी सेमी हाइस्पीड ट्रेन का इससे पहले भी दो बार पहले भी परीक्षण हो चुका है. अब इसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 12:42 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सेमी हाईस्पीड ट्रेन का उद्धाटन कर सकते हैं. यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी.200 किमी लंबी पटरी पर पर बनी सेमी हाइस्पीड ट्रेन का इससे पहले भी दो बार पहले भी परीक्षण हो चुका है. अब इसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से आवश्यक मंजूरी की जरुरत है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीआरएस से किसी भी समय मंजूरी मिल सकती है और हम नौ जून तक ट्रेन के शुरु होने की तैयारी कर रहे हैं. इस ट्रेन में 5,400 अश्व शक्ति का विद्युत इंजन लगा है और यह 12 आधुनिक डिब्बों से सुसज्जित है. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीर प्रति घंटा होगी और इसके 200 किलोमीटर की दूरी को करीब 105 मिनट में तय करने की उम्मीद है. रेलवे मोदी सरकार के एक साल पूरा करने का जश्न मना रहा है और इस अवसर पर 26 मई से नौ जून तक एक पखवाडे के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. अधिकारी ने कहा कि योजना यह है कि प्रधानमंत्री यहां नौ जून को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं जो उनके कैलेंडर पर निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version