आईएएस शकुंतला गैमलिन ने दिल्ली के मंत्री के खिलाफ जंग से की शिकायत
नयी दिल्ली : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन ने उपराज्यपाल नजीब जंग से उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत की है कि वह उन पर औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने को लेकर दबाव डाल रहे हैं. गैमलिन की कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में नियुक्ति दिल्ली के उपराज्यपाल एवं आप […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शकुंतला गैमलिन ने उपराज्यपाल नजीब जंग से उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत की है कि वह उन पर औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने को लेकर दबाव डाल रहे हैं. गैमलिन की कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में नियुक्ति दिल्ली के उपराज्यपाल एवं आप सरकार के बीच खींचतान का मुद्दा बन चुका है.
जंग को लिखे पत्र में गैमलिन ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के तहत भूमि नहीं आने के तथ्य के बावजूद उद्योग मंत्री उन पर मंत्रिमंडल के लिए एक टिप्पणी सौंपने का दबाव डाल रहे हैं जिसमें औद्योगिक भूमि को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने का प्रस्ताव हो.
प्रमुख सचिव (बिजली एवं उद्योग) गैमलिन ने अपने पत्र में कहा, उद्योग मंत्री लगातार मुझ पर मंत्री परिषद के लिए टिप्पणी सौंपने का दबाव डाल रहे जिसमें शहर के औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में तब्दील करने का प्रस्ताव हो.
यह बात तब है जबकि उनके संज्ञान में यह बात लायी गयी है कि यह मामला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के दायरे में नहीं है तथा इस मामले के कानूनी नतीजे हो सकते हैं. आप सरकार ने हाल में गैमलिन पर 11 हजार करोड़ रुपये के ऋण के जरिये बिजली वितरण कंपनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था.