सीमा पार से आतंकी घुसपैठ, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर :जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज फिर से आतंकियों ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि खबर है कि 6-7 आतंकी भारत में घुसने में कामयाब हो गये हैं. अभी-अभी खबर मिल रही है कि तंगधार […]
जम्मू-कश्मीर :जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आज फिर से आतंकियों ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि खबर है कि 6-7 आतंकी भारत में घुसने में कामयाब हो गये हैं.
अभी-अभी खबर मिल रही है कि तंगधार में अब भी सेना के जवानों के साथ आतंकी मुठभेड़ जारी है. सेना के जवानों ने घर में घुसे तीन आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि घर में छिपकर आतंकी अब भी गोलीबारी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सेना के साथ आतंकियों का मुठभेड़ जारी था.
सीमा से सटे घरों में इनके छीपे होने की आशंका है. आतंकी घुसपैठ की बढ़ती आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. सेना और आतंकियों के बीच करीब 7 घ़ंटे से गोलीबारी होती रही.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, आज सुबह उस समय घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया गया जब भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा पार कर रहा था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से सुबह करीब साढे चार बजे आमना-सामना हुआ और अंतिम खबर मिलने तक दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी थी.
अधिकारी ने कहा कि अभी किसी भी पक्ष की ओर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुपवाडा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों का यह घुसपैठ का दूसरा प्रयास है. गत 25 मई को आतंकी घुसपैठ के ऐसे ही प्रयास के तहत तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था.