शिवराज ने पुलिसिया कार्रवाई को सही बताया, कहा, ”लातों के भूत, बातों से नहीं मानते”
इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर पुलिस की सख्ती पर मानवाधिकार की बात करने वाले लोगों पर बरसते हुए कहा कि आम आदमी के मानवाधिकारों का हनन करने वाले असमाजिक तत्वों के मानवाधिकारों की परवाह करने की क्या आवश्यकता है, बल्कि आज के दौर में मानवाधिकारों को […]
इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर पुलिस की सख्ती पर मानवाधिकार की बात करने वाले लोगों पर बरसते हुए कहा कि आम आदमी के मानवाधिकारों का हनन करने वाले असमाजिक तत्वों के मानवाधिकारों की परवाह करने की क्या आवश्यकता है, बल्कि आज के दौर में मानवाधिकारों को नये सिरे से परिभाषित करने की जरुरत है.
शिवराज ने कल रात यहां प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय भाषाई पत्रकारिता महोत्सव के शुभारंभ समारोह में कहा, बदमाशों पर पुलिस की सख्ती पर मानवाधिकार संगठन मीडिया में मानवाधिकारों के हनन का हल्ला मचाने लगते हैं. मैं कहता हूं जो दूसरों के मानवाधिकारों की चिंता नहीं कर घृणित अपराध करते हैं, वह मानव कहलाने के ही लायक नहीं है, तो ऐसे लोगों के मानवाधिकारों की परवाह हम क्यों करें.