झरिया खानों के निकट से एक लाख लोगों के पुनर्वास को प्रतिबद्ध है सरकार

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद में झरिया कोयला खानों के निकट रह रहे लगभग एक लाख लोगों के पुनवार्स के लिए प्रतिबद्ध है. उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में अवैज्ञानिक ढंग से खनन के कारण ये लोग भूमिगत आग तथा जमीन धंसने जैसी अनेक समस्याओं से दोचार हैं. इस तरह की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:47 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार झारखंड के धनबाद में झरिया कोयला खानों के निकट रह रहे लगभग एक लाख लोगों के पुनवार्स के लिए प्रतिबद्ध है. उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में अवैज्ञानिक ढंग से खनन के कारण ये लोग भूमिगत आग तथा जमीन धंसने जैसी अनेक समस्याओं से दोचार हैं. इस तरह की समस्या झारखंड के धनबाद जिले व पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में झरिया कोलफील्डस तथा रानीगंज कोलफील्डस के निकटवर्ती इलाकों में है.

एक अधिकारी ने कहा, सरकार झरिया खानों के पास रह रहे लोगों के जल्द से जल्द पुनर्वास को लेकर प्रतिबद्ध है. सरकार ने इन लोगों के पुनर्वास आदि के लिए मास्टर प्लान अगस्त 2009 में मंजूर किया था.

Next Article

Exit mobile version