कृषि मंत्री फायरिंग मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज नहीं
देहरादून : उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हुई गोलीबारी की घटना के आरोपी बताये जा रहे कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत मामले की न्यायिक जांच की मांग […]
देहरादून : उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हुई गोलीबारी की घटना के आरोपी बताये जा रहे कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है जबकि मुख्य विपक्षी भाजपा सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत मंगलवार को रात्रिभोज के दौरान हुई घटना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. हरिद्वार के खानपुर से विधायक चैंपियन के मंत्री आवास पर कथित रुप से गोली चलाने को लेकर सरकार बुरी तरह फंस गयी है और विधानसभा सत्र के दौरान घटना के बारे में उससे कोई जवाब देते नहीं बन रहा है. स्वयं कैबिनेट मंत्री रावत ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.