शिवसेना की मांग, पाक झंडा लहराने को हत्या के बराबर अपराध घोषित किया जाए
जम्मू : शिवसेना ने आज सरकार से मांग की कि अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तान का झंडा लहराने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने को हत्या के बराबर जघन्य अपराध घोषित किया जाए और साथ ही इस तरह के कृत्य के लिए और कडी सजा देने के लिए कानून बनाया जाए. शिवसैनिकों ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा […]
जम्मू : शिवसेना ने आज सरकार से मांग की कि अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तान का झंडा लहराने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने को हत्या के बराबर जघन्य अपराध घोषित किया जाए और साथ ही इस तरह के कृत्य के लिए और कडी सजा देने के लिए कानून बनाया जाए.
शिवसैनिकों ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तान के झंडे लहराने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के खिलाफ अपने नेता डिंपी कोहली के नेतृत्व में श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. पाकिस्तान एवं अलगाववाद विरोधी नारेबाजी के बीच उन्होंने अलगाववादियों के पुतले भी जलाएं.
कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी झंडे लहराना और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाना कश्मीर में रोजमर्रा की चीज हो गयी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, वे भूल रहे हैं कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है और इस जमीन पर कोई राष्ट्रविरोधी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोहली ने कहा, हम सांसदों से इस तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए कडे कानून बनाने की अपील करते हैं. इसे हत्या के बराबर एक जघन्य अपराध के तौर पर देखा जाना चाहिए और इस तरह के कामों के लिए मौत की सजा मिलनी चाहिए.