नयी दिल्ली: कृषि मंत्री शरद पवांर ने कहा है कि प्याज कीमतों में दो-तीन सप्ताह में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से नई फसल की आवक शुरु होने के बाद इसकी कीमतों में गिरावट आएगी. इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
पवार ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसानों और व्यापारियों से बात करने के बाद मेरा अपना आकलन है कि अगले दो-तीन सप्ताह में नई खरीफ फसल की आवक में उल्लेखनीय रुप से इजाफा होगा जिससे प्याज कीमतों में गिरावट आएगी.’’ कृषि मंत्री ने कहा कि सीमित मात्रामें आयातित प्याज के आने तथा न्यूनतम निर्यात मूल्य फिर से लगाए जाने के बाद प्याज का निर्यात घटा है जिससे आपूर्ति की स्थिति में भी सुधार होगा.
देश के थोक और खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतों में काफी तेजी आई है. राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज 70 से 80 रपये किलो बिक रहा है. एक साल पहले इसका दाम 22 रुपये किलो था. पवार ने कहा कि प्याज कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ी है, जबकि अन्य खाद्य वस्तुओं मसलन चावल और गेहूं के दाम स्थिर बने हुए हैं.