लोकसभा चुनाव के बाद टूट जाएगी कांग्रेस: रामदेव

लखनऊ: योगगुरु बाबा रामदेव ने आज यहां दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी.रामदेव ने यहां पंतजलि की इकाई का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं आज एक राजनीतिक भविष्यवाणी करता हूं. वह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस टूट जाएगी.’’उन्होंने दावा किया, ‘‘चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 4:16 PM

लखनऊ: योगगुरु बाबा रामदेव ने आज यहां दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी टूट जाएगी.रामदेव ने यहां पंतजलि की इकाई का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं आज एक राजनीतिक भविष्यवाणी करता हूं.

वह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस टूट जाएगी.’’उन्होंने दावा किया, ‘‘चुनाव में कांग्रेस 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी और भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनावी झटके के बाद पार्टी को नहीं सम्भाल सकेंगे और उनकी पार्टी बिखर जाएगी. कांग्रेस के वास्तविक योग्य नेता या तो दूसरी पार्टी बना लेंगे या फिर अन्य दलों में शामिल हो जाएंगे. कांग्रेस मृत्यु शैय्या पर है.’’ रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि देश के राजनीतिक दलों से लोगों का विश्वास उठ सा गया है और वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं, फिलहाल उनकी पार्टी का नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुद्दों को लेकर मोदी का समर्थन कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने विकास का काम करके दिखाया है. अगर भाजपा अपने चुनाव घोषणापत्र में हमारे विचारों और सिद्धांतों को 100 प्रतिशत मानती है तो हम उसका समर्थन करने पर भी विचार कर सकते हैं.’’मुजफ्फरनगर में हाल में हुए दंगों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए योगगुरु ने कहा कि उस वारदात के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version