12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया

श्रीनगर : सेना ने आज कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने बताया ‘आज तडके घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई जब हथियारों से लैस उग्रवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा को पार कर […]

श्रीनगर : सेना ने आज कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ का एक प्रयास नाकाम करते हुए तीन उग्रवादियों को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने बताया ‘आज तडके घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई जब हथियारों से लैस उग्रवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा को पार कर रहा था.’

कुपवाडा जिले के तंगधार सेक्टर में एक सप्ताह के अंदर उग्रवादियों ने यह दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि तीनों उग्रवादी मारे गये जबकि अभियान अब भी प्रगति पर है. मारे गये उग्रवादियों के शव और तीन हथियार बरामद किए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया ‘सुबह करीब चार बज कर 30 मिनट पर सशस्त्र उग्रवादियों से सामना हुआ और फिर दिन भर अभियान चला.’ उग्रवादियों ने 25 मई को भी घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया था. तब तीन सैनिक शहीद हुए थे जबकि एक उग्रवादी मारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें