11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश के आरोप में पकडे गये तेदेपा विधायक

हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तेदेपा विधायक रेवनाथ रेड्डी को मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रुप से 50 लाख रुपए की रिश्वत देने की पेशकश करते हुए पकडा. यह पेशकश विधान परिषद् में कल होने वाले चुनाव के दौरान तेदेपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के एवज में की गई थी. एसीबी के […]

हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तेदेपा विधायक रेवनाथ रेड्डी को मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रुप से 50 लाख रुपए की रिश्वत देने की पेशकश करते हुए पकडा. यह पेशकश विधान परिषद् में कल होने वाले चुनाव के दौरान तेदेपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के एवज में की गई थी.

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रेवनाथ रेड्डी और उनका सहयोगी पांच करोड रुपये के सौदे के तहत 50 लाख रुपए की रिश्वत देने गये थे. रेड्डी ने स्टीफेंसन के मित्र को 50 लाख रुपए का भुगतान करने की पेशकश की थी.’ उन्होंने बताया कि नगद राशि देने के लिए तेदेपा विधायक और उनका सहयोगी सिकंदराबाद स्थित स्टीफेंसन के आवास पर गये थे. उसी दौरान एसीबी ने उन्हें पकडा.

अधिकारी ने बताया, ‘मतदान के बाद बाकी के साढे चार करोड रुपये का भुगतान होना था.’ उन्होंने कहा कि रेड्डी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच चल रही है. यह पूछने पर कि क्या तेदेपा विधायक को गिरफ्तार किया गया है, एसीबी के अधिकारी ने कहा, ‘इसका फैसला अधिकारी करेंगे. अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हमें कानूनी सलाह लेनी होगी.’

एसीबी के अधिकारी ने बताया कि विधायक रेवनाथ रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच विधायक रेड्डी ने आरोप लगाया कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है. उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने मुझे इसमें फंसाया है.’ तेदेपा विधायक ने कहा कि वह इस मामले में लडेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें