सिगरेट लाने से मना किया तो ब्लेड से काट दिया नागालिग का चेहरा
नयी दिल्ली : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक नाबालिग लडके ने एक अज्ञात युवक को पास की दुकान से सिगरेट लाने से मना किया तो युवक ने लडके का चेहरा ब्लेड से काट दिया. घटना कल रात तब घटी जब अपने परिवार के साथ मैदानगिरी इलाके में रहने वाला 16 वर्षीय […]
नयी दिल्ली : दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक नाबालिग लडके ने एक अज्ञात युवक को पास की दुकान से सिगरेट लाने से मना किया तो युवक ने लडके का चेहरा ब्लेड से काट दिया. घटना कल रात तब घटी जब अपने परिवार के साथ मैदानगिरी इलाके में रहने वाला 16 वर्षीय राजेश कहीं से अपने घर लौट रहा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘वह घर आ रहा था तो रास्ते में एक युवक ने किशोर को रोका और उससे पास की दुकान से एक सिगरेट लाने को कहा. लेकिन राजेश ने ऐसा करने से इनकार किया तो युवक ने ब्लेड से उसका गाल काट दिया और मौके से भाग गया.’
पीडित किसी तरह अपने घर पहुंचा और आपबीती अपने परिजनों को बताई जो उसे पास के अस्पताल में लेकर गये और घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया, ‘हमने पीडित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और लडके ने आरोपी का जो हुलिया बताया है उसके आधार पर उसे पकडने की कोशिश की जा रही है.’