नयी दिल्ली : एनडीएमसी के कामकाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उत्तर दिल्ली के महापौर रविन्दर गुप्ता ने आज निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि होटल व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को ऑनलाइन लाइसेंस जारी करने के लिए 15 जून तक प्रक्रिया शुरू करें. महापौर ने होटलों के लाइसेंस जारी करने और लाइसेंस का नवीनीकरण करने, अतिथि गृहों और रेस्तरां एवं अन्य का लाइसेंस जारी करने के लिए इस सिलसिले में निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इससे प्रक्रिया में समय कम लगेगा और ‘जवाबदेही एवं पारदर्शिता’ बढेगी. इससे पहले की प्रणाली से भ्रष्टाचार की संभावना रहती थी जिससे शिकायतें मिलती थीं.