गुजरात में गो-रक्षा कार्यक्रम के लिए एकत्र हुआ साढे चार करोड रुपये दान
जामनगर (गुजरात) : जिले के कलवाड ताल्लुका में गो-रक्षा के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोक संगीत कार्यक्रम में साढे चार करोड रुपये बतौर दान मिले. समारोह के आयोजकों में से एक, रमेश पटेल ने बताया, ह्यह्यगो-रक्षा और सामाजिक सरोकार के काम जैसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अस्पताल बनाना आदि के लक्ष्य को लेकर आयोजित […]
जामनगर (गुजरात) : जिले के कलवाड ताल्लुका में गो-रक्षा के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोक संगीत कार्यक्रम में साढे चार करोड रुपये बतौर दान मिले. समारोह के आयोजकों में से एक, रमेश पटेल ने बताया, ह्यह्यगो-रक्षा और सामाजिक सरोकार के काम जैसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अस्पताल बनाना आदि के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोकसंगीत कार्यक्रम ‘दायरो’ में हमने करीब साढे चार करोड रुपये जमा किये हैं.’
उन्होंने बताया कि लोकप्रिय ‘दायरो’ गायकों कीर्तिदन गडवी और माया गडवी पर दर्शकों ने सवा करोड रुपये बरसाए. दोनों गायकों ने शुक्रवार पूरी रात गीत गाये. बाकि धन आयोजकों के पास जमा किया गया. पटेल ने बताया कि समारोह में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि आयोजकों को इतनी बडी राशि गिनने में दो दिन लगे.