Loading election data...

75 वर्षीय बुजुर्ग ने एम्स में किया अंगदान

नयी दिल्ली : पचहत्तर साल के एक बुजुर्ग ने यहां एम्स में अपना जिगर और कॉर्निया दान किया है. वह इस संस्थान में अंग दान करने वाले सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं. अलीगढ निवासी नरसिंह पाल (75) दिल्ली में रहते थे और ‘इन्ट्रा सेरिब्रल हीमॅरेज’ (आइसीएच) के कारण उनकी 27 मई को मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 5:33 AM

नयी दिल्ली : पचहत्तर साल के एक बुजुर्ग ने यहां एम्स में अपना जिगर और कॉर्निया दान किया है. वह इस संस्थान में अंग दान करने वाले सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति बन गए हैं. अलीगढ निवासी नरसिंह पाल (75) दिल्ली में रहते थे और ‘इन्ट्रा सेरिब्रल हीमॅरेज’ (आइसीएच) के कारण उनकी 27 मई को मौत हो गई थी. यह एक प्रकार का आघात है जिससे मस्तिष्क के उतकों में रक्तस्राव होता है.

पिछले दस साल से उन्हें मधुमेह की समस्या थी और 26 मई को उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल से जी बी पंत अस्पताल लाया गया. वहां से उन्हें 30 मई को एम्स के ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया.

एम्स के ओआरबीओ के अंग प्रत्यारोपण समन्वयक राजीव मैखुरी ने बताया ‘उनके जिगर और कॉर्निया निकाले गये लेकिन चिकित्सकीय हालात को देखते हुए गुर्दे, हृदय और हृदय के वाल्व नहीं निकाले जा सके. उनके जिगर का प्रत्यारोपण 59 वर्षीय मरीज में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज’ में किया गया. कॉर्निया एम्स में संरक्षित कर रख लिये गये.’

उन्होंने बताया ‘जी बी पंज अस्पताल ने हमें 28 मई को सूचित किया और हमने स्थानांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित की. उन्हें 30 मई को जी बी पंत अस्पताल से एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया और 30 मई की मध्य रात्रि को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.’

मैखुरी ने बताया ‘उनकी पत्नी और पुत्र ने अंग प्रत्यारोपण की अनुमति दे दी. शुरू में उनके परिवार ने कॉर्निया दान करने की इच्छा जताई थी लेकिन हमारे समझाने के बाद उन्होंने अंग दान करने की सहमति जताई.’

Next Article

Exit mobile version